Aug 2024_DA | Page 11

कलयाण को प्राथमिकता दी है । 2024-25 के आम बजट पर प्रतिक्रियावयकत करते हुए स्वयं प्रधानमंत्ी मोदी कहते हैं कि पिछले दस वर्षों में केंद्र सरकार ने गरीब और मधयम ्वगति को राहत सुठनषशचत की है और इस बार का बजट नए अ्वसर , नई ऊर्जा , रोजगार और स्वरोजगार के नए अ्वसर लेकर आया है , जो बेहतर ठ्वकास और उज््वल भठ्वषय सुठनषशचत करने में सहायक होगा ।
ग्रामीण विकरास को प्राथमिकतरा
भारत की आतमा उसके गां्वों में बसती है । सदियों से ग्रामीण क्ेत्ों ने देश की सांसकृठतक ठ्वरासत , प्राकृतिक संपदा और कड़ी मेहनत करने ्वाले लोगों को पोषित किया है , लेकिन आज ग्रामीण भारत कई चुनौतियों का सामना कर रहा है । ग्रामीण ठ्वकास में सबसे बड़ी बाधा गरीबी है । ग्रामीण क्ेत्ों में आय , शिक्ा और
स्वासथय से्वाओं तक पहुंच में असमानताएं हैं । सड़कों , बिजली , और सिंचाई जैसी बुनियादी सुठ्वधाओं की कमी है । अपर्यापत बुनियादी ढांचा , कम रोजगार के अ्वसर , शिक्ा और स्वासथय से्वा तक सीमित पहुंच आदि कई समसयाएं ग्रामीण जी्वन सतर को प्रभाठ्वत करती हैं । रोजगार और बेहतर जी्वन सतर की तलाश में ग्रामीण यु्वा शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं । इन चुनौतियों का समाधान करना और ग्रामीण भारत को समृद्ध बनाना एक महत््वपूर्ण कार्य है । यही कारण है कि अबकी बार फिर बजट में ग्रामीण ठ्वकास को उसी तरह प्राथमिकता दी गई है , जिस तरह से पिछले दस वर्षों से दी जा रही है ।
भारत के अमृत काल का यह बजट देश के ठ्वकास और गरीबों के कलयाण का बजट है । यह बजट उन किसान , महिला , यु्वा और गरीब लोगों के जी्वन में क्रांतिकारी परर्वततिन लाने
्वाला है , जिनमें अधिकांश लोग गरीब , दलित , पिछड़े ए्वं ्वन्वासी ्वगति के हैं । बजट में कृषि और उससे जुड़े क्ेत्ों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं । कृषि उतपादन ए्वं उतपादकता पहली प्राथमिकता है । कृषि ए्वं किसान के साथ ही ग्रामीण ठ्वकास के लिए बजट में बड़े निर्णय हैं । ग्रामीण ठ्वकास ( ग्रामीण इनफ्ासटकचर ) के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए का आ्वंटन किया गया है । देखा जाए तो मोदी सरकार ने सामाजिक नयाय को चरितार्थ करने ्वाला स्वतिवयापक , स्वतिसपरटी और स्वतिसमा्वेशी बजट पेश किया है ।
ग्रामीण विकरास से लराभरान्वित होंगे दलित , पिछड़े एवं वनिरासी वर्ग ग्रामीण ठ्वकास को ग्रामीण क्ेत्ों में जी्वन
सतर को बेहतर बनाने की एक बहुआयामी
vxLr 2024 11