April 2025_DA | Page 33

तमिलनाडु

मानवाधिकार आयोग ने दलित छात्र पर जानलेवा हमले का लिया संज्ाि jk

ष्ट्रीय मानवाधिकार आरमोग( एनएचआरसी) ने तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में अनुसूचित जाति के कषिा-11 के छात्र पर उसके षिेत्र के उच् जाति के कुछ लड़कों द्ारा किए गए हमले
संबंधी मीडिया रिपमोटि्ट का सवतः संज्ान लिया है । आरमोग ने इस समबनध में राजर के पुलिस महानिदेशक और जिला अधिकारी कमो नमोवटिस जारी कर चार सपताह के भीतर विसतृत रिपमोटि्ट मांगी है ।
जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक दलित छात्र पर अज्ात लमोगों के एक गिरमोह ने हमला किया और उसकी उंगलियां काटि दीं । 11वीं कषिा का छात्र और दिहाड़ी मजदूर थंगा गणेश का बेटिा देवेंद्रन परीषिा देने के लिए बस से पलायमकमोट्टई षसथत अपने स्कूल जा रहा था, तभी उस पर हमला हुआ । अपराधियों ने उसे बस से बाहर खींचकर दरांती से हमला किया, जिसमें छात्र के बाएं हाथ की उंगलियां कटि गईं । बीच-बचाव की कमोवशश में पीवड़त के पिता पर भी हमला किया गया । गत 12 मार्च कमो सामने आए मीडिया रिपमोटि्ट के अनुसार छात्र पर हमले के बाद हमलावर भाग गए । छात्र कमो तुरंत इलाज के लिए तिरुनेलवेली सरकारी असपताल में भतथी कराया गया । सात घंटिे की लंबी सर्जरी के बाद डलॉ्टिरों की टिीम उसकी उंगलियां फिर से जोड़ने में कामयाब रही । थंगा गणेश जिले के दवषिणी हिससे में षसथत अरियानायागपुरम गांव में ईंटि भट्टे पर काम करता था ।
गिरमोह ने कथित तलौर पर पिता थंगा गणेश पर भी हमला किया, जिससे उसके सिर सहित कई जगहों पर गंभीर चमोटिें आईं । देवेंद्रन के परिवार ने दावा किया कि यह हाल ही में हुए कबड्ी मैच का बदला लेने के लिए किया गया था, जहां उसने जाति एक विरमोधी टिीम कमो हराने में महतवपूर्ण भूमिका निभाई थी । देवेंद्रन कमो एक बेहतरीन कबड्ी खिलाड़ी कहा जाता है ।
देवेंद्रन के पिता ने भी कहा कि यह जाति से जुड़ा अपराध था । थंगा गणेश ने कहा, " अगले गांव के थेवर समुदाय के तीन लमोगों ने उस पर हमला किया । यह जाति से जुड़ा अपराध है । हम एससी( अनुसूचित जाति) समुदाय से हैं ।" हमले के शिकार के चाचा सुरेश ने नरार की मांग की है । घटिना का समाचार सामने आने के बाद मानवाधिकार आरमोग ने संज्ान लेकर कहा कि पीवड़त छात्र के मानवाधिकारों का यह गंभीर उललंघन है । आरमोग ने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक और थूथुकुडी के जिला अधिकारी कमो नमोवटिस जारी कर चार सपताह के भीतर मामले की विसतृत रिपमोटि्ट मांगी है । �
vizSy 2025 33