April 2024_DA | Page 5

134oha tUe & t ; arh ij fo ' ks " k

राष्ट्रपति श्ीमती द्रौपदी मुर्

धूमधाम के साथ मनाई गई डा . आंबेडकर की जयंती

ck

बा साहब डा . भीम राव आंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाई गई । इस अवसर पर राजधानी कसथि संसद भवन के परिसर में डा . आंबेडकर की प्तिमा पर राषट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु , उपराषट्रपति जगदीप धनखड , प्धानमंरिी नरेंद्र मोदी , लोकसभा
अधयक् सहित केंद्रीय मंतरियों , सांसदों एवं अनय गणमानय लोगों ने पुषपांजलि अर्पित करके डा . आंबेडकर को याद किया ।
संसद भवन परिसर में डा . आंबेडकर फाउंडेशन ( डीएएफ ) द्ारा गत 14 अप्ैल को आयोजित कायमाकम का आरमभ राषट्रपति , उपराषट्रपति , प्धानमंरिी , लोकसभा अधयक् ,
हमारे संविधान निर्माता और अग्णी राषट्र निर्माताओं में से एक विभूति , बाबासाहब भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं । सामाजिक परिवर्तन के अग्दूत और बहुमुखी प्तिभा के धनी बाबासाहब आंबेडकर ने एक कानूनविद् , शिक्ातवद् , अर्थशासरिी , समाज-सुधारक और राजनेता के रूप में देश और समाज में असाधारण योगदान दिया । संवैधानिक वयवसथा में उनका दृढ़ विशवास आज भी लोकतंरि एवं सुशासन का मूल आधार है । डा . आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समतामूलक समाज की सथापना के लिए समर्पित कर दिया और दलितों के उतथान के लिए संघर्ष किया । इस अवसर पर हम सब डा . आंबेडकर के आदशशों को अपनाएं एवं अपने देश के समावेशी विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करें ।
vizSy 2024 5