A flip through hindi 1 | Page 9

पहेलियाँ

1.तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी, न भाड़ा न किराया दूँगी, घर के हर कमरे में रहूँगी,

पकड़ न मुझको तुम पाओगे, मेरे बिन तुम न रह पाओगे, बताओ मैं कौन हूँ?

2. गर्मी में तुम मुझको खाते, मुझको पीना हरदम चाहते, मुझसे प्यार बहुत करते हो,

पर भाप बनूँ तो डरते भी हो।

3. मुझमें भार सदा ही रहता, जगह घेरना मुझको आता, हर वस्तु से गहरा रिश्ता,

हर जगह मैं पाया जाता

4. ऊपर से नीचे बहता हूँ, हर बर्तन को अपनाता हूँ, देखो मुझको गिरा न देना

वरना कठिन हो जाएगा भरना।

5. लोहा खींचू ऐसी ताकत है, पर रबड़ मुझे हराता है, खोई सूई मैं पा लेता हूँ, मेरा खेल निराला है।

6.पैर नहीं हैं,पर चलती रहती, दोनों हाथों से अपना मुंह पोंछती रहती।

7. सुबह-सुबह ही आता हूँ, दुनिया की खबर सुनाता हूँ, बिन मेरे उदास हो जाते,

सबका प्यारा रहता हूँ।

8. मुझे उलट कर देखो, लगता हूँ मैं नौ जवान, कोई अलग न रहता मुझसे,

बच्चा, बूढ़ा और जवान॥

9. तीतर के दो आगे तितर, तीतर के दो पीछे तीतर, बोलो कितने तीतर।

उत्तर: 1. हवा 2. पानी 3. गैस 4.द्रव्य 5. चुंबक

6. घड़ी 7. अख़बार 8. वायु 9.तीन

contributed by:

Shrimathi 8D

RANGOLI-HINDI

108