दरिद्रता दूर कर धनवान बनने के उपाय
1 पूर्व की ओर मुख करके खाना खाने से आयु बढ़ती है। उत्तर की ओर मुख करके भोजन करने से आयु तथा धन की प्राप्ति होती है। दक्षिण की ओर मुख करके भोजन करने से प्रेतत्व की प्राप्ति होती है तथा पश्चिम की ओर मुख करके भोजन करने से व्यक्ति रोगी होता है।
2 घर का पूजास्थल पूर्व, उत्तर या इशान कोण में होना चाहिए। पूजास्थल को नियमित साफ कर शुद्ध घी का दीपक जलाकर " श्री सूक्त " का पाठ करें।
3 घर की पूर्व उत्तर दिशा और इशान कोण को हमेशा साफ रखें।
4 स्फटिक श्री यंत्र घर में अवश्य रखें।