Outlook Hindi Outlook Hindi, 10 September 2018 | Page 3

SÂæòÅUÜæ§ÅU ÂçÚUçàæUcÅU गरीब और किसान भी मानत हैं कि हमारी योजनाएं सचिवालय के एसी कमरों में नहीं, बल्कि गांवों में तैयार की गई ह माननीय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ यानी “भारत का धान का कटोरा”। देश के केंद्र में स्थित प्राकृतिक संसाधनों के परिपूर्ण राज्य। यहां की कुल भूमि के 65.12 फीसदी हिस्से पर निवास करती है आदिवासियों की बड़ी आबादी। देश भर में कारोबारी सहूलियत उपलब्ध कराने वाले राज्यों की सर्वोत्तम रैंकिंग में स्थान पाना राज्य के लिए गर्व का क्षण रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में सरकार ने कई लोककल्याणकारी कार्यक्रम शुरू किए। इनका असर यह हुआ कि छत्तीसगढ़ के विकास और यहां के कार्यक्रमों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली और यह बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर आकर विकास की दौड़ में शामिल हो गया। साल 2003 में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को पहली बार राज्य की जिम्मेदारी दी गई। इस समय राज्य वाम उग्रवादी हिंसा, सामाजिक-आर्थिक पिछड़ापन, निरक्षरता की उच्च दर, कुपोषण, मृत्यु दर जैसी कई समस्याओं का सामना कर रहा था। इन समस्याओं का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आदिवासी नमक क बदले अपने कीमती जंगली फल बेचने को मजबूर थे और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोगों की मौत हो रही थी। नीति आयोग की मूल्यांकन रिपोर्ट में राज्य को बीमारू राज्य का दर्जा मिला हुआ था। चुनौतियां असंख्य थीं पर साधन बहुत ही कम। लेकिन डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में सरकार के पास बदलाव लाने की दृढ़ इच्छा- शक्ति थी। इसलिए ऐसी नीतियां बनाई गईं जो राज्य की जरूरतों के अनुकूल हों। राज्य से भूख और कुपोषण को मिटाना मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का मुख्य लक्ष्य था। इसलिए ऐसे कार्यक्रम शुरू किए गए जिससे खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो। इसके लिए सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्रों की ओर ध्यान केंद्रित किया जिनम कृषि, खाद्य और सार्वजनिक वितरण शामिल थे। किसान अपनी फसल या उत्पाद कैसे और कहां बेचें। इसके अलावा यह तय करना भी जरूरी थ ा कि किसान शोषण से मुक्त हों और गरीबी से निजात पाएं। किसानों की गरीबी के कारणों में से एक अल्पकालिक कृषि ऋण के लिए 14 फीसदी ब्याज चुकाना था। इसलिए, इन्हें राहत देने के लिए शून्य फीसदी ब्याज दर की योजना लागू की गई। जन- कल्याण की योजनाओं की प्रभावशाली शृंखला शुरू की गई जिनम सरस्वती साइकिल योजना, चरण पादुका योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, महतारी जतन योजना, मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना शामिल हैं। इन योजनाओं से ही छत्तीसगढ़ को आधुनिक