March 2024_DA | Page 5

fjiksVZ

सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव pq

नाव आयोग ने आगामी चुनाव के का््गरिम की घोषणा कर दी है । 18 वीं लोकसभा के लिए होने वाले आम चुनाव सात चरण में कराए जाएंगे । चुनाव के लिए मतदान की प्रलरिया 19 अप्रैल से आरमभ होकर 1 जून को समापत होगी । चुनाव परिणाम की घोषणा 4 जून को होगी । लोकसभा के साथ ही अरुणाचल प्रदेश ,
ओडिशा , आंध्र प्रदेश और लससककम विधानसभा के चुनाव भी होंगे , जिनके लिए भी तिथियों की घोषणा कर दी गई है । इसके अलावा अलग- अलग राज्ों की 26 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव भी आम चुनावों के साथ होंगे । चुनाव में देशभर के मतदाताओं को वोट डालने और लोकतांलत्क प्रलरिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा और यह चुनाव संसद के निचले सदन
लोकसभा की संरचना का निर्धारण करेगा । आम चुनाव की घोषणा के साथ ही पुरे देश में आचार संहिता लागू हो चुकी है । मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समापत हो रहा है और उससे पहले नए सदन का गठन किया जाना है । इसी तरह चार राज्ों की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून में समापत हो रहा है ।
ekpZ 2024 5