सांसदों में शामिल हो चुके हैं । 2014 में वह लोकसभा में भारतीय जनता पाटजी के मुखय सचेतक रहे और लोकसभा अधयक् ने श्ी मेघवाल को लोक समिति के अधयक् के रूप में नामित किया । जुलाई 2016 में वह लवत् राजय मंत्ी बनाए गए और माल एवं सेवाकर के सफल कार्यानवयन के लिए उललेखनीय काम किया । कार्यकुशलता एवं एक सच्े
जनप्रतिनिधि के रूप में उनहें तीन बार ' सांसद रत्न ' पुरुसकाि दिया जा चुका है ।
2019 में तीसरे बार चुनवा जीतने के बाद भारी उद्ोग एवं लोक उद्म के साथ ही संसदीय कार्य राजय मंत्ी पद का कार्यभार संभालने वाले केडण्ीय मंत्ी मेघवाल का मानना है कि चिंतन- मनन में एक बड़ी ताकत होती है और जब इस प्रक्रिया में साकतवक वृलत्त जुड़ जाति है , तो
विचारों की गूढ़ता के बाद एक सुनदि विचार जनम लेता है । इसलिए वह दलित कलयाण एवं जनसरोकार से जुड़े विचारों के माधयम से जनता की लगातार सेवा करते आ रहे हैं ।
बीकानेर में दिसंबर ' 1971 में भारत- पाकिसतान युद्ध के साक्ी केंद्रीय मंत्ी मेघवाल की रूचि संगीत एवं बैडमिंटन में तो है ही , साथ ही कहानी सुनना भी उनका एक ऐसा शौक है , जिसके कारण बच्े से लेकर बुजुर्ग तक , हर कोई उनके सानिधय के लिए उतसुक रखता है । राज कार्य के निर्वहन के लिए अमेरिका , ब्रिटेन , कनाडा सहित कई देशों की यात्ा कर चुके केंद्रीय मंत्ी मेघवाल को संसद महारत्न पुरसकाि से भी सममालनत किया जा चुका है ।
सर पर राजसथानी पगड़ी धारण करने वाले केंद्रीय मंत्ी मेघवाल अपनी सादगी एवं उच् विचारों के लिए पहचाने जाते हैं । साईकिल चलाने की ऐसी आदत है कि वह शपथ ग्रहण समारोह में साईकिल से राषट्रपति भवन पहुंच गए थे । कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति राबर्ट बढेरा की कथित अवैध भूमि सौदे को उजागर करने में भी उनकी भूमिका रही है । �
tqykbZ 2024 13