Jankriti International Magazine Jankriti Issue 27-29, july-spetember 2017 | Page 422

Jankriti International Magazine / जनकृ सत अंतरराष्ट्रीय पसिका ISSN : 2454-2725
कमवयों का कमव कहा जाय तो शायद गलत न होगा क्योंमक गीतांजमल के माध्यम से वे बममिंघम के कमवयों कवमयमत्रयों को एक नई राह भी मदखा रहे हैं । उनके अब तक दो कमवता संग्रह प्रकामशत हो चुके हैं ।
गीतांजमल के सदस्यों में मवमभन्न भारतीय भार्षाओंके कमव शाममल हैं । अजय मत्रपाठी , स्विा तलवार , रमा जोशी , चंचल जैन , मवभा के ल आमद काफी असे से कमवता मलख रहे हैं । मप्रयंवदा देवी ममश्र की रचनाओं में महादेवी वमाा का प्रभाव साफ महसूस मकया जा सकता है ।
९ ) डॉ ॰ पद्मेश गुप्त मिटेन मे बसे भारतीय मूल के महंदी लेखक है । डॉ ॰ पद्मेश गुप्त ने यू ॰ के ॰ महन्दी समममत एवं `पुरवाई ' पमत्रका के माध्यम से महन्दी को इस देश में प्रमतमष्ठत करने में महत्त्वपूिा भूममका मनभाई है । वे स्वयं मूलत : कमव हैं लेमकन बीच-बीच में कहामनयां भी मलख लेते हैं । कथा यू ॰ के ॰ की कथा गोष्ठी में कहानी पाठ भी कर चुके हैं । कृ मत यू ॰ के ॰ द्वारा आयोमजत एक प्रमतयोमगता में ( मजसके मनि ायक भारत और अमरीका से थे ) डॉ ॰ पद्मेश गुप्त को कमवता में प्रथम एवं कहानी में मद्वतीय स्थान ममला । पद्मेश की कमवताओं की मवशेर्षता यह है मक वे पढ़ने में भी उतना ही प्रभामवत करती हैं मजतनी मक सुनने में । उनकी कमवताएं समकालीन मवर्षयों को उठाती हैं और बहुत से नए मबम्ब भी प्रस्तुत करती हैं ।
१० )
डॉ ॰ महेन्द्र वम ा मिटेन मे बसे भारतीय मूल के महंदी लेखक है । यॉका मवश्वमवद्यालय में डॉ ॰ महेन्द्र वम ा
महन्दी का बीड़ा उठाए हुए हैं । 1999 के मवश्व महन्दी सम्मेलन के किाधारों में से एक महेन्द्र वम ा कमवता भी करते हैं । वे मिटेन के एकमात्र ऐसे प्राध्यापक हैं मजन्होंने मवश्वमवद्यालय में महन्दी के कथाकारों को मनमंमत्रत करके वहां कायाशालाएं करवाई हैं । स्थानीय महन्दी लेखक एवं मवद्यामथायों के बीच यह एक अनूठा अनुभव पैदा करता है ।
Vol . 3 , issue 27-29 , July-September 2017 . वर्ष 3 , अंक 27-29 जुलाई-सितंबर 2017
११ )
तेजेंद्र शम ा जन्म 21 अक्टूबर 1952 ( आयु 64 वर्षा ) जगरांव , पंजाब , भारत उपजीमवका कहानीकार , नाटककार , कमव , लेखक राष्ट्रीयता मिटेन मवर्षय सामहत्य प्रमुख पुरस्कार डॉ ॰ मोटूरर सत्यनारायि सम्मान ( २०११ ) हररयािा राज्य सामहत्य अकादमी सम्मान ( २०१२ )[ 1 ] डॉ ॰ हररवंशराय बच्चन सम्मान ( २००८ ) अंतरराष्ट्रीय स्पंदन कथा सम्मान ( २०१४ ) तेजेंद्र शम ा ( जन्म २१ अक्टूबर १९५२ )[ 2 ] मिटेन में बसे भारतीय मूल के महंदी कमव लेखक एवं नाटककार है ।[ 3 ][ 4 ] इनका जन्म 21 अक्टूबर 1952 में पंजाब के जगरांव शहर में हुआ । तेजेन्द्र शमाा की स्कू ली पढ़ाई मदल्ली के अंधा मुग़ल क्षेत्र के सरकारी स्कू ल में हुई । मदल्ली मवश्वमवद्यालय से अंग्रेजी मवर्षय में एम . ए . तथा कम्प्यूटर में मडप्लोमा करने वाले तेजेन्द्र शम ा महन्दी , अंग्रेजी , पंजाबी , उदू ा तथा गुजराती भार्षाओंका ज्ञान रखते हैं ।[ 5 ] उनके द्वारा मलखा गया धारावामहक ' शांमत ' दूरदशान से १९९४ में अंतरााष्ट्रीय लोकमप्रयता प्राप्त कर चुका है । अन्नू कपूर मनदेमशत मफ़ल्म ' अमय ' में नाना पाटेकर के साथ उन्होंने प्रमुख