Jankriti International Magazine Jankriti Issue 27-29, july-spetember 2017 | Page 189

Jankriti International Magazine / जनकृ सत अंतरराष्ट्रीय पसिका ISSN: 2454-2725
समममत के सदस्यों की समक्रय भागीदारी को महत्व देना चामहए ।
‣ ग्राम स्तरीय बैठक( आम सभा) के माध्यम से बाल संरक्षि जैसे महत्वपूिा पहलुओं के बारे में समममत के सभी सदस्यों एवं आमजन के बीच बातचीत होनी चामहए ।
‣ ग्राम स्तरीय मतमाही प्रमशक्षि कायाक्रम का आयोजन मकया जाना चामहए ।
‣ बाल अमधकार एवं संरक्षि संबंधी महत्वपूिा पहलुओं की ओर उन्मुमखत करने एवं संवेदनशील बनाने हेतु ग्राम स्तरीय संगठन व प्रशासमनक कायाालयों( स्कू ल, आंगनबाड़ी एवं ग्राम पंचायत) की समक्रय भूममका को महत्व मदया जाना चामहए । मनष्ट्कर्षातः बच्चों के अमधकार एवं संरक्षि के मलए लगातार नीमत-मनयोजन बन रहा है मजसका व्यावहाररक अनुपालन होना अमत आवश्यक है मजससे शहरी एवं ग्रामीि क्षेत्रों में बच्चों की सुरक्षा व संवधान स्वस्थ्य वातावरि के साथ मकया जा सके । लेमकन उक्त शोध ग्राम बाल संरक्षि समममत के सदस्यों में समममत के प्रमत जागरूकता को रेखांमकत करती है । अध्ययन से स्पसे होता है मक आज भी आधे से अमधक सदस्यों में
बाल सुरक्षा एवं संवधान से संबंमधत नीमत- मनयोजन व मक्रयाकलापों के प्रमत कोई जागरूकता नहीं और न ही इन पहलुओं के प्रमत अपनी मजज्ञासा रखते हैं । लेमकन इन तमाम पहलू के बेहतर मक्रयान्वयन व बालमहतैसी वातावरि मनम ाि में प्रशासन, आमजन, जन-प्रमतमनमध व सदस्यों की उत्तरदामयत्व को तत्परता के साथ मक्रयामन्वत की जाए तो बाल अमधकार व संरक्षि संबंधी प्रयास को सकारात्मक मदशा मदया जा सकता है ।
िंदभक िूची
KOTHARI, C. R.( 1985). RESEARCH METHEDOLOGY- METHODS AND TECHNIQUES. NEW DELHI: WILEY GASTERN LIMITED.
कान्त, म.( 2012, नवम्बर). बाल संरक्षण में बाल कल्याण सशमशि की भूशमका. योजना, p. 51.
सारस्वत, ऋ.( 2012, नवम्बर). लापिा बच्चों की िलाि. योजना, p. 46.
Vol. 3, issue 27-29, July-September 2017. वर्ष 3, अंक 27-29 जुलाई-सितंबर 2017