Jankriti International Magazine Jankriti Issue 27-29, july-spetember 2017 | Page 185

Jankriti International Magazine / जनकृ सत अंतरराष्ट्रीय पसिका ISSN: 2454-2725
बाल अमधकारों एवं उनके संरक्षि हेतु संयुक्त राष्ट्र
संरक्षि इकाई को मनगरानी व प्रभावी मक्रयान्वयन के
द्वारा 20 नवंबर 1989 को पाररत बाल अमधकार
मलए 2009-10 में एकीकृ त बाल संरक्षि योजना
संबंधी मवमभन्न पहलुओं को शाममल मकया गया ।
( ICPS) का संचालन मकया गया, जो बाल अमधकार
मजसमें जीवन जीने का, मवकास करने, सहभामगता का
व संरक्षि के मलए राष्ट्रीय नीमत-मनयोजन व
व सुरक्षा के अमधकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर
पररमस्थमतजन्य बदलाव को महत्व देते हैं ।
कानूनी मान्यता दी गई है मजसे पररचामलत करने के
संरचनात्मक पृष्ठभूमम भले ही मवमशसे क्यों न मदखाई
मलए सभी अनुबंमधत राष्ट्रों को बाध्य भी मकया गया ।
देती हो लेमकन जमीनी हकीकत कु छ और ही बयां
भारत ने इस प्रस्ताव को 11 मदसंबर 1992 को
करती है । आज बाल अमधकारों व संरक्षि के मलए
स्वीकार कर मकशोर न्याय अमधमनयम 2000 व
अनेक नीमत मनयोजन व मनकाय स्थामपत है लेमकन
राष्ट्रीय बाल काया योजना 2005 के माध्यम से बच्चों
उसकी वास्तमवकता का स्वरूप महतग्राही के
के महत व अमधकारों को प्रमुखता से बल मदया गया ।
अनुप्रयोग व उसकी जागरूकता पर मनभार करती है ।
बाल अमधकार संरक्षि आयोग 2005 नीमत मनयोजन
इन्ही मूल्यों के साथाकता के मलए प्रस्तुत शोध गाँव
के प्रभावी मक्रयान्वयन के मलए मवके न्द्रीकरि,
बाल संरक्षि समममत की व्यावहाररक पक्षों को इंमगत
लचीलापन, संस्था मनमााि प्रमक्रयाएं, कें द्रामभमुखता
करते हुए सामामजक स्वीकाररता व उसकी भूममका को
और बच्चों की बात सुनना जैसे पाँच मसद्धांत को
महत्व देती है ।
पररचामलत करते हैं । इस पररप्रेक्ष्य में मकशोर न्याय
िैद्वासन्द्तक पृष्ठभूसम
संशोधन अमधमनयम 2006 में बच्चों के अमधकार व
संरक्षि के मलए ग्राम, तालुका व मजला स्तर पर अलग
से समममत( Child Protection Unit) बनाने व
प्रभावी रूप से काया करने के मलए जन-सहभामगता को
मवशेर्ष महत्व देता है । मजसमें गाँव के आमजन ही
समममत के सदस्य होते हैं, जो ग्रामीि स्तर पर बालक
-बामलकाओं पर होने वाले बाल शोर्षि व अत्याचार
के प्रमत प्राथममक सज्ञान लेने के साथ मजला इकाई के
पास जानकारी भेजकर उमचत कारवाई करता है । बाल
बाल संरक्षि समममत कें द्र सरकार द्वारा मनदेमशत, राज्य
में पररचामलत करने हेतु 13 अगस्त 2010 को
महाराष्ट्र ने एकीकृ त बाल संरक्षि योजना के अंतगात
ग्राम, तालुका, और मजला स्तर पर बाल संरक्षि
समममत की स्थापना की गई । इसका मूल आधार बाल
न्याय( देखभाल एवं संरक्षि) 2000,( 2006) के sec. 62-A और 2011 के sec. 2 के अनुसार संस्था
की स्थापना को मूता रूप मदया गया । इस प्रकार प्रस्तुत
Vol. 3, issue 27-29, July-September 2017.
वर्ष 3, अंक 27-29 जुलाई-सितंबर 2017