Grasshopper Grasshopper July, 2018 | Page 26

कवर �टोरी

ऊटी

खूबसूरत व ठ�डी जगह� का नाम आते ही िदमाग म� ऊटी का नाम आने लगता है । यहां का शानदार और खुशनुमा मौसम इसे और भी खूबसूरत बनाता है । ये ब�गलु� से लगभग 199 िकमी है जहां पहुंचने क� िलए आपको छह से सात घंट� लग सकते ह� , इसे पहाड़� की रानी भी कहा जाता है । ऊटी आकर अगर आपने यहां ��न म� सफर नह� िकया तो ज�र यहां आने का अपने आनंद नह� िलया । ��न ऊटी तक की या�ा म� 13 टनल� से होकर गुजरती है । इस ��न की एक खास बात यह भी है िक अभी भी इसको �टीम वाले इंजन ही चला करक� ऊटी तक ले जाते ह� ।

ऊटी झील

शहर से यह झील 3 िकलोमीटर की दूरी पर है । यह झील 2.5 िकमी ल�बी है । यहां पर आप घुड़सवारी क� साथ-साथ बोिट�ग का भी लु�फ उठा सकते ह� ।
बोट�िनकल गाड�न म� तकरीबन 650 �कार क� पेड़ाें की �जाितयां ह� , िजनकी देखभाल वहां का िवभाग करता है । �ेमी जोड़� क� िलए यह गाड�न काफी लोकि�य है । कोटािगरी ऊटी से 25 िकमी की दूरी पर यह एक पहाड़ी ए�रया है और यहां का मौसम काफी सुहाना होता है । साथ ही यहां पर चाय क� बहुत खूबसूरत बागान भी है । ऊटी से यह वॉटरफाल 10-12 िकमी की दूरी पर है , इसिलए ऊ�टी आने वाले पय�टक यहां पर ज�र आते ह� । यह झरना करीब 100 फीट ऊ�चा है । यहां पर झील क� िकनारे कई तरह क� जानवर� की �जाितयां देखने को िमलती ह� , िजसम� चीते , सांभर और जंगली भ�सा शािमल ह� । ऊटी से करीब 1 घ�ट� क� सफर क� बाद यहां पर पहुंचा जा सकता है , यहां पर आसानी से आप हाथी , सांभर , चीतल , िहरन देख सकते ह� । इस वाइ�ड लाइफ स�चुरी म� हाथी क�प भी है ।

क�से पहुंच�

मेघामलाई

मेघामलाई पहाड़ी वाइ�ड स�चुरी व तरह तरह क� पेड़ पौध� की वजह से खास है । यहां लगभग 100 से �यादा पि�य� की �जाितयां पाई जाती ह� । प�ी �ेिमय� क� िलए यह �थान बेहद खास है । मेघामलाई पहाड़ी पर तरह तरह क� जानवर , सरीसृप और िततिलयां पाई जाती ह� । यहां खूबसूरत चाय व इलायची क� बाग भी ह� । �यादातर ए�रया घने जंगल� से िघरा हुआ है । मेघामलाई पहाड़ी को हाई वे मांउनट�न क� नाम से भी जाना जाता है । यहां क� आसपास क� छोट�- छोट� इलाक� भी खूबसूरत ह� , झरने ह� जो बा�रश म� इसकी खूबसूरती को बढ़ाते ह� ।
सड़क से : तिमलनाड� , आं� �देश , क�रल तथा कना�टक क� सभी �मुख शहर� से अ�छी तरह से जुड़ा हुआ है । दि�ण भारत क� चे�ई , ब�गलोर , ित�पित , सलेम , इरोड , मैसूर , िच�ोड़ , क�रनूल , ि�ची , िथ�व�ामलाई , ित��दवानम , िव�लुपुरम , क�याक�मारी , अरानी , कांचीपुरम , कलप�कम , गुिडयथम एवं अ�य �मुख क�ब� एवं शहर� म� सीधी बस सेवाएं ह� ।
रेल सफर : तिमलनाड� रा�य म� लगभग 151 रेलवे �ट�शन ह� जहां से सभी रा�य� की अ�छी कने��टिवटी है तो आप अपने �लान क� िहसाब से पास क� रेलवे �ट�शन , बंगलु� , मदुरै , कोय�बट�र यहां कह� का भी िटकट करा ल� । जैसे कोय�बट�र और चे�ई से ऊटी क� िलए ��न चलती है । कोडाइकनाल जाने क� िलए कोय�बट�र सबसे पास का रेलवे �ट�शन है ।
हवाई सफर : यहां का करीबी एयरपोट� चे�ई इंटरनेशनल एयरपोट� , मदुरै व कोय�बट�र एयरपोट� है जहां से लगभग सभी खास रा�य� से ड�ली �लाइ�स ह� और यहां से हर जगह क� िलए बस व ��न� ह� । g
24 July , 2018