Grasshopper Grasshopper July, 2018 | Page 13

वक�ला : पहाड़ और समु� का अनूठा मेल

ह�रयाली क� िलए क�रल दुिनया भर म� जाना जाता है । क�रल म� ित�वनंतपुरम िजले म� बसा वक�ला बा�रश म� पय�टक� को खूब लुभाता है । आसमान क� बीच से िनकलता सूय� और आसमान म� ही लौट जाता सूय� बहुत मनमोहक लगता है । पानी पर पड़ती उसकी सुनहरी िकरण� िनहारना भला िकसे अ�छा नह� लगता । वक�ला की खूबसूरती बढ़ाता पापनाशम बीच भी है जो पय�टक� को आकिष�त करता है । यहां ऊ�ची-ऊ�ची च�ान� अरब सागर क� बहुत करीब ह� । पहाड़ और समु� का अनूठा मेल देखने को िमलेगा वक�ला म� । यहां जना�दन �वामी का मंिदर और पापनाशम की बहती जलधारा वक�ला की खूबसूरती को और बढ़ाते ह� । मंिदर� क� कारण वक�ला को दि�ण की काशी कहा जाता है । मा�यता है िक यहां क� पांडया राजा को भगवान ��ा ने सपने म� मंिदर बनवाने का आदेश िदया था । यहां वक�ला सुरंग भी सैलािनय� को अपनी ओर आकिष�त करती है । यह एक 924 फीट लंबी सुरंग है जो 1867 म� �ावणकोर क� दीवान टी . महादेव राव �ारा बनाई गई थी और यह 14 साल म� बन कर तैयार हुई । वक�ला जाने क� िलए ित�वनंतपुरम से सभी साधन उपल�ध ह� । क�रल रोडवेज की बस� भी आपको मंिजल तक पहुंचा सकती ह� । वैसे यहां तो िकसी भी मौसम म� जाया जा सकता है लेिकन बरसात म� वक�ला की ह�रयाली देखते ही बनती है ।

देिवक�लम : झील और बागान ह� यहां की जान

पोनमुडी : यहां सौगात है बरसात

अभी

आप ित�वनंतपुरम म� ह� तो थोड़ा �क जाइए ऐसी भी �या ज�दी है । पोनमुडी की पहािड़यां आपका बेस�ी से इंतजार कर रही ह� । पोनमुडी िजसे अं�ेजी म� गो�ड�न पीक कहते
ह� । यहां आपको ह�रयाली से ढ�की पहािड़यां �वागत करती िमल�गी तो बा�रश
म� छोट�-छोट� झरने मन को खूब भाएंगे । पोनमुडी
म� घूमने घमने क� कई िठकाने जैसे गो�डन वैली , पे�पारा सफारी और िमनी िचिड़याघर ह� । यहां की अगा�थेयारक�दम पहाड़ी जो िक वे�टन� घाट की सबसे ऊ�ची पहाड़ी है , घूमने की शानदार जगह है । मीनमु�ी झरना बरसात म� अपने पूरे रंग म� होता है । इसक� अलावा पोनमुडी आयुव�िदक उपचार क� िलए भी जाना जाता है । पोनपुडी ित�वनंतपुरम शहर से एक पतली च�करदार सड़क माग� क� ज�रए जुड़ा हुआ है । यहां आकर ��िक�ग और हाईिक�ग ग का शौक रखने वाले अपने शौक पूरे कर सकते ह� । पोनमुडी बा�रश क� मौसम म� घूमने की अ�छी जगह है । अगर आप क�रल आए ह� तो इसे िबना देखे वापस न जाइएगा ।

ट�

�र�ट �ट�ट क� �प जब क�रल का ि�क होता है तो मु�ार का नाम ज�र आता है । मु�ार क� बारे म� तो सब जानते ह� । लेिकन �या आपको पता है िक यह� देिवक�लम नाम से िहल �ट�शन है । देिवक�लम झील� व चाय क� बागान� क� िलए खासतौर पर जाना जाता है । वह झील िजसम� कभी मां सीता ने �ान िकया था उसे सीता झील कहा जाता है और इस झील का धािम�क मह�व भी है । कहते ह� इस झील क�
जल म� कई बीमा�रय� क� इलाज िछपे हुए ह� । इसक� अलावा यह झील िफिशंग क� िलए भी जानी जाती है । वह� खूबसूरत हरी-भरी पहािड़य� से िघरी म�पे�ी झील देिवक�लम की सबसे खास झील� म� िगनी जाती है । इसक� अलावा घने जंगल� क� बीच बहती क��डला झील म� नाव की सवारी का आन�द भी िलया जा सकता है । थूवनम फॉ�स भी है जहां आप अपना खूबसूरत समय िबता सकते ह� । थूवनम फॉ�स मेहमान� क� िलए साल भर खुला रहता है । झरन� क� अलावा एरािवक�लम नेशनल पाक� है जहां मालाबार िसवेट , सांभर , िहरण और ल�गस� आसानी से देखे जा सकते ह� ।
July , 2018 g
11