Feb 2024_DA-1 | Page 20

; kstuk

आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग , गैर-अधिसूचित घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजातियों के विद्ार्थियों के लिए छात्रवृत्ति

प्रधानमंत्ी यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड योजना ( पीएम यशस्वी )
केंद्र सरकञार द्वारञा चिञायी जञा रही पीएम यशसिी योजनञा देश में रहने िञािे अनय पिछड़ा वर्ग ( ओबीसी ), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग ( ईबीसी ) और विमुकत घुमंतू जनजञावतयों ( डीएनटी ) के विद्यार्थियों के लिए एक छात्रवृवत् योजनञा है । इस योजनञा के अंतर्गत विद्ञाथटी कक्षा 9 से 10 तक प्री-मैट्रिक छात्रवृवत् और पोसट- मैट्रिक यञा पोसट-मञाधयवमक सतर पर अपने उच्च अधययन के लिए पोसट मैट्रिक छात्रवृवत् कञा िञाभ उठञा सकते हैं । जो विद्ञाथटी अपनी पढ़ाई में उत्कृ्ट होते हैं उनहें ' टॉप क्लास स्कूल एजुकेशन ' और ' टॉप क्लास कॉलेज एजुकेशन ' योजनञा के अंतर्गत टॉप क्लास स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने के लिए छात्रवृवत् कञा अवसर भी मिलतञा है । अनय पिछड़ा वर्ग ( ओबीसी ) विद्यार्थियों को ' ओबीसी िड़कों और िड़वकयों के लिए छञात्ञािञास वनमञा्यण योजनञा ' के अंतर्गत छञात्ञािञास की सुविधञा भी प्रदञान की जञाती है । योजनञाओं के अंतर्गत प्रदञान की जञाने िञािी छात्रवृवत् इस प्रकञार हैं-
ओबीसी , ईबीसी और डीएनटी छञात्ों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृवत् ।
ओबीसी , ईबीसी और डीएनटी छञात्ों के लिए पोसट-मैट्रिक छात्रवृवत् ।
ओबीसी , ईबीसी और डीएनटी छञात्ों के लिए शीर्ष श्रेणी की स्कूली शिक्षा ।
ओबीसी , ईबीसी और डीएनटी छञात्ों के लिए
शीर्ष श्रेणी की कॉलेज शिक्षा ।
ओबीसी बञािक-बञाविकञाओं के लिए छञात्ञािञास कञा वनमञा्यण ।
योजनाओं के लिए आवश्यक पात्ता-
प्री-मैटटट्रक छात्िृत्ति
प्री-मैट्रिक छात्रवृवत् केवल सरकञारी स्कूलों में पूर्णकञाविक आधञार पर नौवीं और दसवीं कक्षा में पढ़ने िञािे विद्यार्थियों के लिए है ।
इसके लिए सभी स्ोतों से आय 2,50,000 / - रुपए प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चञावहए ।
छञात्ों को 4000 / - रुपए प्रति वर्ष कञा समेकित शैक्वणक भत्ता दियञा जञाएगञा ।
( 2023-24 के दौरञान योजनञा के कञायञा्यनियन के लिए रञाजयों / केंद्रशञावसत प्रदेशों को 32.44 करोड़ रुपए की रञावश जञारी की गई है ।)
पोस्ट मैटटट्रक छात्िृत्ति
पोसट-मैट्रिक यञा पोसट-सेकेंडरी चरण में पढ़ने िञािे विद्यार्थियों को छात्रवृवत् प्रदञान की जञाती है
तञावक वह अपनी शिक्षा पूरी कर सकें । सभी स्ोतों से आय 2,50,000 / - रुपए प्रति
वर्ष से अधिक नहीं होनी चञावहए ।
पञाठ्यरिम की श्रेणी के अनुसञार छञात्ों को 5000 रुपए से 20000 रुपए तक शैक्वणक भत्ता दियञा जञातञा है ।
( 2023-24 के दौरञान , 18 जनवरी , 2024 तक योजनञा के कञायञा्यनियन के लिए रञाजयों / केंद्रशञावसत प्रदेशों को 387.27 करोड़ रुपये की रञावश जञारी की गई है ।)
शीर्ष श्ेणी की स्कू ली शिक्षा
यह योजनञा ओबीसी , ईबीसी और डीएनटी श्रेणियों के मेधञािी विद्यार्थियों को कक्षा 9 से कक्षा 12 पूरी करने तक उनकी शिक्षा कञा वित्पोषण करके प्रीमियम शिक्षा प्रदञान करती है ।
इसके लिए सभी स्ोतों से आय 2,50,000 / - रुपए प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चञावहए ।
स्कूल द्वारञा अपेवक्त वशक्ण शुलक , छञात्ञािञास शुलक और अनय शुलकों के लिए छात्रवृवत् प्रदञान
20 iQjojh 2024