Feb 2024_DA-1 | Page 14

doj LVksjh

बतञायञा गयञा संप्रग शञासन के दौरञान भञारतीय पररिञारों के लिए स्वासथय वयय भी चिंतञा कञा विषय थञा । उस समय स्वासथय वयय गरीब पररिञारों के लिए गरीबी कञा मञाग्य तो थञा ही , यह लोगों की जेबें भी खञािी कर रहञा थञा ।
अनुत्ादनकारी खर्च को प्राथमिकता दी मनमोहन सरकार ने
पूर्व प्रधञानमंत्ी डञा . मनमोहन सिंह के नेतृति िञािी संप्रग सरकञार ने अनुत्पादनकञारी खर्च को प्रञाथमिकतञा दी । परिणञाम यह हुआ कि कञांग्ेस सरकञार के कञाय्यकञाि में निवेश के बजञाय उपभोग के लिए महतिपूर्ण धन कञा आवंटन कियञा गयञा । उदञाहरण के लिए छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफञारिशों पर गलत तरीके से अमल हुआ तथञा 2008 की ककृवष कर्ज मञाफी और ऋण रञाहत योजनञा , जिस पर 52 हजञार करोड़ रुपये ( जीडीपी कञा लगभग एक प्रतिशत ) खर्च किए गए , जिसकञा कोई सकञारञातमक परिणञाम सञामने नहीं आयञा । वि्ि बैंक के एक शोध पत् के हिञािे से ्िेत पत् में कहञा गयञा कि कर्ज मञाफी से बेहतर निवेश , खपत यञा बढ़ी हुई मजदूरी कञा कोई सुबूत नहीं मिलतञा है । एक अर्थशास्त्ी ने भी टिपपणी की कि सरकञार ( संप्रग ) आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए डरपोक रवैयञा अपनञा रही है । इसकञा ध्यान विकञास को बढ़ञािञा देने के बजञाय वोट हञावसि करने के लिए लोकलुभञािन नीतियों पर अधिक रहञा । इस निरञाशञाजनक तसिीर के मुकञाबले मोदी सरकञार में कल्याण ( सञामञावजक ) के मञाधयम से सशषकतकरण कञा रञास्ता चुनञा गयञा । बुनियञादी सुविधञाओं तक सभी की पहुंच को प्रञाथमिकतञा देते हुए सबकञा सञाथ , सबकञा विकञास की विचञारधञारञा को अपनञायञा गयञा और इसे सञाकञार करने के लिए मिशन मोड में कञाम करने कञा दृष्टकोण अपनञायञा । योगय िञाभञावथ्ययों कञा चयन करके फजटी िञाभञावथ्ययों को हटञायञा गयञा । इसके कञारण लगभग दस करोड़ फजटी िञाभार्थी गञायब हो गयञा और सरकञारी योजनञाओं कञा िञासतविक िञाभ आम जनतञा तक पहुंचञा । मोदी सरकञार ने
तकनीक कञा इसतेमञाि करके सशकत निगरञानी तंत् िञागू कियञा और जनधन , आधञार और मोबञाइल की त्यी ने एक नए युग को जनम दियञा । प्रतयक् नकदी हस्तांतरण ( डीबीटी ) से लीकेज की आशंकञा समञापत हो गई है । इसके कञारण एलपीजी सषबसडी हस्तांतरण से लीकेज में 24 प्रतिशत की कमी आई और आधञार की उपयोगितञा ने डीबीटी के तहत 1167 करोड़ िञाभञावथ्ययों को 34 करोड़ रुपए से अधिक की सुविधञा प्रदञान की है । मोदी सरकञार ने सिचछ भञारत , बेटी बचञाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे सञामञावजक कञाय्यरिमों के सफल वरियञानियन से देश के ढञांचे में बुनियञादी बदिञाि कञा रञास्ता तैयञार कियञा । वन नेशन , वन रञाशन कञाडटि के मञाधयम से रञाजयों में रञाशन कञाडटि की वनबञा्यध पोटटेबिलिटी कञा विस्तार देश भर की पूरी जनसंख्या तक हो गयञा ।
कांग्ेस ने दलित-गरीब कल्ाण के थिान पर घोटालों को दी प्राथमिकता
दलितों , पिछड़ों , वनिञासी एवं गरीब वयषकत के कल्याण एवं उनकी प्रञाथमिकतञाओं पर ध्यान देने के स्थान पर डञा . मनमोहन सिंह के नेतृति
िञािी संप्रग सरकञार ने जनतञा के धन को लूटने कञा कञाम कियञा । पूरी तरह से घोटञािे के लिए समर्पित मनमोहन सरकञार ने संप्रग कञाि के दौरञान वित्ीय अनियमिततञाओं और भ्रष्टाचञार कञा नयञा रिकञाडटि कञायम कियञा । ्िेत पत् में मोदी सरकञार ने यञाद वदिञायञा कि मनमोहन सिंह सरकञार के 10 सञािों में किस तरह से प्रञाककृवतक संसञाधनों के आवंटन से लेकर सरकञारी खरीद और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी अहम खरीद तक में घोटञािे हुए । इसकी वजह से जहञां सरकञारी खजञाने को िञाखों करोड़ रुपये कञा नुकसञान हुआ , वहीं इसने आम जनतञा के भरोसे को भी वहिञा दियञा । सीएजी की रिपोर्ट से लेकर जञांच एजेंसियों की कञार्यिञाई और अदञािती सुनिञाई तक में इन घोटञािों की गूंज चञारों ओर सुनञाई दी । सीएजी ने कोयिञा घोटञािे में 1.86 िञाख करोड़ रुपए और 2जी सपेकट्रम आवंटन में 1.76 िञाख करोड़ रुपए कञा सरकञारी खजञाने को नुकसञान होने कञा अनुमञान लगञायञा थञा । यह घोटञािे सिर्फ आरोप भर नहीं थे , बषलक एजेंसियों की जञांच के बञाद अदञािती सुनिञाई में इनमें शञावमि दोषियों को सजञा भी हो रही है । घोटञािे और एजेंसियों द्वारञा उनमें शञावमि हञाईप्रोफञाइल
14 iQjojh 2024