eqn ~ nk
ये घटना हुई । मृतक अमित कुमार गौतम के परिवार ने आलम , सद्ाम , खालिद , सुकैल और आसू पर मामला दर्ज कराया । अमित किसरी कागजरी काम से निकला थे लेकिन उसे मार डाला गया ।
धर्मान्तरण से किया इनकार तो दलित परिवार की पिटाई
हरियाणा के मेवात स्थि नगरीना खंड में जनवररी 2018 में एक दलित परिवार पर मजहबरी भीड़ ने इसरीतलए हमला बोल दिया ्रोंकि उसने इ्लाम में कनिट्ड होने से इनकार कर दिया था । परिवार पर जातिवादरी टिपपणरी भरी करी गई । 3000 लोगों के उस गाँव में मात्र 7 दलित परिवार हैं और बाकरी समुदाय विशेष से हैं , जिससे उनहें काफ़ी डर कर रहना पडिा है । हाल हरी में एक ख़बर आई थरी कि मेवात दलितों का कब्रगाह बनता जा रहा है ।
नाबालिग दलित बच्ी का गैंगरेप
उत्र प्रदेश के मुजफफरनगर में 5 लोगों ने मिल कर एक नाबालिग बच्चरी का बलातकार किया । साथ हरी पूररी वारदात को कैमरे में शूट कर के लडकरी को धमकाया कि अगर उसने किसरी को कुछ भरी बताया तो िरीतडरो वायरल कर दिया जाएगा । फरवररी 2019 में हुई इस घटना में सबुर , फररीद , दानिश और माज को गिरफिार किया गया ।
महिला और नाबालिग से बलात्ार की कोशिश , कु ल्ाडी से हमला
48 tqykbZ 2022
फरवररी 2018 करी घटना । उत्र प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक दलित महिला और एक नाबालिग लडकरी के बलातकार करी कोशिश करी गई । समुदाय विशेष के लोग एक दलित परिवार के घर में घुस कर ऐसा कर रहे थे । जब वो कामयाब नहीं हुए तो उनहोंने कु्हाड़ी से दोनों पर हमला बोल दिया । शकरील , शहरीद और मुहममद को इस मामले में गिरफिार किया गया । महिला का काफरी दिनों तक इलाज चला । परीतडिा करी स्थति गंभरीर थरी ।
दलित महिला के साथ बदतमीजी
आगरा करी घटना । जून 2017 में एक दलित महिला दवा खररीदने जा रहरी थरी , तभरी समुदाय विशेष के कुछ दबंगों लोगों ने उसका दुपट्ा छरीन लिया और उसके साथ छेड़छाड करने लगे । महिला ने किसरी तरह तेजरी से भाग कर अपनरी जान बचाई । कुछ लोगों ने महिला को बचाना चाहा तो उनकरी भरी जम कर पिटाई करी गई ।
पिछले कुछ महरीनों और सालों में देश भर से सामने आए ये कुछ ऐसे चुनिंदा मामले हैं जिसे दबाने करी भरपूर कोशिशें हुईं लेकिन आखिरकार सच सामने आ हरी गया । इस तरह के वाकये आए दिन लगातार सामने आ रहे हैं जिसमें ' जय भरीम — जय मरीम ' के नारे का खोखलापन खुल कर सामने आ रहा है । लिहाजा इस तरह के खोखले नारों से सचेत होने और हिनदू समाज को जािरीर आधार पर टुकडों में तोड कर कमजोर करने करी साजिशों का शिकार होने करी आवशरकता है । �
पा . रंजीत ने सिनेमा को बनाया जातिवाद के खिलाफ हथियार दलित समाज के लिए कु छ कर गुजरने का है जज्ा बाबा साहब आंबेडकर हैं
पा . रंजीत की प्रेरणा
अजय कुमार पटेल ik-
रंजरीि देश के पहले ऐसे दलित तफ्ममेकर हैं जो कमर्शियलरी सफल हुए हैं । रंजरीि अपनरी तफ्मों और डॉ्रूमेंट्ररी में दलित किरदारों को बतौर हरीरो ( नायक ) दर्शाते हैं , वे मुखरि : उन जातिगत उत्पीड़न व भेदभाव को उजागर कर रहे हैं , जिनको लेकर देश में कानून ( भेदभाव के विरुद्ध मौजूदा कानून ) तो हैं लेकिन फिर भरी उसका ठरीक ढंग से पालन नहीं हो रहा है । डॉ भरीमराव अमबेडर को अपना साहस मानने वाले रंजरीि ने दक्षिण भारत के तमिलनाडु राजर में एक समपन्न क्चरल सेंटर बनाया है जिसका उद्ेशर पहले " अछूत " माने जाने वाले दलित समुदाय को सश्ि बनाना है ।
दलितों के लिए ही बने डायरेक्टर