eMag_July2021_Dalit Andolan | Page 33

ifjorZu

सबका साथ -सबका विकास के मंत्र के साथ नए राज्यपालों की नियुक्ति

दे

श के सर्व कलयाण के लिए समर्पित होकर कर रहे प्धानमंत्ी नरेंद्र मोदी ने राजयपालों की नियुशकि में भी दलित- वंतचिि वर्ग को प्राथमिकता दी है । नए राजयपालों के चियन में अनुसूतचिि जाति-जनजाति के साथि ही अनय पिछड़े वर्ग एवं मुस्लम समुदाय को भी प्तिनिधिति दिया गया है । नए राजयपालों की नियुशकि के साथि ही चिार मौजूदा राजयपालों को नए राजयों में राजभवन की बागडोर सौंपी गई है । केंद्र सरकार द्ारा नियुकि किये गए राजयपालों में भाजपा के वरिषठ नेता थिावरचिंद्र गहलोत शामिल हैं । अनुसूतचिि जाति से आने वाले भाजपा नेता अभी तक केंद्रीय सामाजिक नयाय और अधिकारिता मंत्ी के रूप में अपने दायितिों का निर्वहन कर रहे थिे । दलित और पिछड़े समाज के लिए दशकों से कार्य कर रहे गहलोत ने नीतियों को अमली जामा पहनाने में अहम भूमिका निभाई हैं । इसी तरह भाजपा के पूर्व सांसद हरिबाबू कंभांपति को मिजोरम का , गुजरात के मंगूभाई छगनभाई पटेल को मधय प्देश का और गोवा के अनुसूतचिि जाति से आने वाले राजेंद्र वि्िनाथि अलदेकर को हिमाचिल प्देश का राजयपाल नियुकि किया गया है । इसके अलावा चिार राजयपालों को नए राजयों में भेजा गया है । इनमें मिजोरम के राजयपाल पीएस श्ीधरन पिललई को गोवा का , हरियाणा के राजयपाल सतयदेव नारायण आर्य को तत्पुरा का , तत्पुरा के राजयपाल रमेश वै्य को झारखंड का और हिमाचिल प्देश के राजयपाल बंडारू दत्ात्ेय को हरियाणा का राजयपाल बनाया गया है । इस प्कार अब देश में मौजूदा राजयपालों में समाज के विभिन्न िगगों की भागीदारी को बड़ी आसानी के साथि देखा जा सकता है । �
बंडधारू दत्तात्ेय
मंगूभधाई छगनभधाई पटेल
सत्यदेव नधारधायण आर्य
थधािरचंद्र गहलोत
िवररधारू कं भधांपति
रधािेंद्र विश्वनधाथ अललेकर
पीएस श्ीधरन पिल्लई
tqykbZ 2021 Qd » f ° f AfaQû » f ³ f ´ fdÂfIYf 33