Cooch Behar Chronicles 2013 Issue | Page 52

I would suggest kids looking to get into the world of music to :

- Love their music. Time management is never an issue when you are doing something you love.

- Find a good teacher. However, the internet has it all.

- Learn the simplest possible things first to make a strong foundation.

- Make friends with people who share similar interest.

- Listen to different genres of music. Find the ones that attract you the most.

- Practice, practice and then, practice some more.

गुरु

गुरु ! ले आते खीच, जो अंधकार से,

देते दिशा वो, स्वच्छ प्रकार में।

निःस्वार्थ ज्ञान वो, देते है हमें,

सुमार्ग दर्शन कराते है, जग मे हमें।

अह्म को, कभी न आने देते,

सद्भावनाओं को, हमारे हृदय मे है जगाते।

रहते निश्छल, प्रत्येक के लिए,

करते परोपकार, हर एक के लिए।

ज्ञान के साथ, सिखाते वे निजता,

प्रस्थान करने देते, मन की हीनता।

विद्या मे भण्डारी, ज्ञान के सागर,

प्यार से भरते, हमारे मन के गागर।

फूल सा सुंदर, अमृत के समान,

सम्मान उन्हें हम देते, ईश्वर के समान।

है उनमे विनम्रता, पर दिखाते है कठोरता,

यह मार्ग वे अपनाते, करने को दूर अनुशासनहीनता।

भेद - भाव, न हैं मन मे उनके,

समरूप से हमें, पाठ पढ़ाते है ज्ञान के।

माता – पिता से हमने पाया, जीवन – जग – जहान,

गुरु कृपा से हमने पाया,

ज्ञान अमृत की खान।

Photo Courtesy of Somenath Rudra